New Coronavirus Found: कोरोना वायरस (Covid-19) जैसी महामारी ने पुरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। न सिर्फ कई परिवारों ने इस महामारी में अपने परिजनों और चाहने वालों को खोया, बल्कि इससे वर्ल्ड की इकोनॉमी भी चरमरा गई। लेकिन एक बार फिर से एक कोरोना जैसी बीमारी ने फिर से दस्तक दे दी है। जी हां, आपने सही पढ़ा, चाइना में एक नया वायरस मिला है जिसे HKU5 कहा जा रहा है, और इसे कोरोना वायरस की ही वंशावली माना जा रहा है। आइए इस बारे में सब जानते हैं।
चीन में फैला नया वायरस जो कोरोना से भी खतरनाक
आखिर ऐसा क्यों है कि भी वायरल सामने आते हैं उनका घर चाइना ही होता है। पहले कोरोना और अब उससे भी खतरनाक एक और वायरस जिसे HKU5 कहा जा रहा है। इस वायरस की स्टडी शी झेंगली के नेतृत्व में की गई, जो कि एक प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट हैं। बताया जा रहा है कि ये नया चमगादड़ कोरोना वायरस है, जो जानवरों में से इंसानों तक में फैल सकता है।
Another COVID-like #pandemic soon? #China discovers new deadly bat #coronavirus that can infect humans
Catch the day’s latest news and updates ➠ https://t.co/JAkNzEzfbj pic.twitter.com/xVgjJ9rUrJ
---विज्ञापन---— Economic Times (@EconomicTimes) February 21, 2025
यह भी पढ़ें: Ind vs Pak मैच से पहले संत प्रेमानंद ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, यकीनन होगी जीत
ये वायरस कोविड-19 का कारण बनता है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, HKU5-CoV-2 नाम का यह वायरस कोविड-19 का कारण बनने वाले वायरस में से है जो ह्यूमन रिसेप्टर का इस्तेमाल करता है। इस वायरस को पहली बार हांगकांग में जापानी पीपीस्ट्रेल चमगादड़ में पहचान गया था। इस नए वायरस के बारे में जान डॉक्टरों की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बड़ी मुश्किलों से तो कोरोना से छुटकारा मिला था अब नए वायरस से फिर महामारी का डर फैल गया है।
डॉक्टरों की बढ़ी चिंता
कोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस नए वायरस ने एक बार फिर से डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। रिसर्च में पता चला है कि बैट मेरबेकोवायरस बहुत ही घातक है जो इंसानो में फैलने का खतरा पैदा करता है। ये HKU5-CoV-2 इतना खतरनाक है कि वो इंसानों में ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ता है। ऐसे में अगर समय रहते इस वायरस से निजात न पाई गई या फिर हल नहीं ढूंढा गया तो एक बार फिर से लॉकडाउन जैसा खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज! DMRC इन रूट्स पर देगी ये खास सुविधा