---विज्ञापन---

बांग्लादेश में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर, 17 की मौत, सामने आई ड्राइवर की गलती

Bangladesh train collision several dead: बांग्लादेश में सोमवार की शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ज्यादातर यात्रियों की हालत गंभीर है। यह […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 18:59
Share :
Bangladesh train collision, Train Accident, Dhaka News
Bangladesh train collision

Bangladesh train collision several dead: बांग्लादेश में सोमवार की शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ज्यादातर यात्रियों की हालत गंभीर है। यह हादसा भैरब उपजिला के किशोरगंज में हुई।

दो डिब्बों को पहुंचा भारी नुकसान

ढाका ट्रिब्यून ने भैरब बाजार फायर स्टेशन के फायर फाइटर रसेल के हवाले से बताया कि एगरोसिंधुर गोधुली पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इससे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों को नुकसान पहुंचा है। डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। राहत-बचाव का काम शुरू किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं।

---विज्ञापन---
Train Collision in Bangladesh

Train Collision in Bangladesh

कई रूटों पर ट्रेन यातायात ठप

भैरब स्टेशन मास्टर यूसुफ ने कहा कि घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। इस हादसे के बाद ढाका से चटगांव, सिलहट और किशोरगंज तक ट्रेनों का आवागमन ठप है। घटनास्थल पर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों द्वारा बचाव प्रयास जारी हैं।

ड्राइवर ने की थी ये गलती

शुरुआती जांच में मालगाड़ी के ड्राइवर की गलती सामने आई है। ड्राइवर ने सिग्नल मिलने के बाद भी ट्रेन को दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट नहीं किया। इसके चलते दूसरी तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन का ड्राइवर हादसा टाल नहीं सका। उसे भी अपना ट्रैक चेंज करना था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंगुजरात में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा, कांग्रेस का तंज- साहेब यह एक्ट ऑफ गॉड या एक्ट ऑफ फ्रॉड

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें