Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में फिर प्रदर्शनकारी छात्र उग्र हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है। चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को हटने के लिए प्रदर्शनकारियों ने अल्टीमेटम दे दिया था। सैकड़ों प्रदर्शनकारी चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और कई अन्य जजों को हटने के लिए छात्रों ने दोपहर 1 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। बांग्लादेश में बीते कई दिन से हिंसा का दौरा जारी है। पूर्व पीएम शेख हसीना भी इस्तीफा देकर मुल्क छोड़ चुकी हैं। अब सभी जजों से इस्तीफे की मांग को लेकर विद्यार्थी फिर हिंसक हो चुके हैं। कोर्ट परिसर को चारों ओर से घेरकर नारेबाजी की जा रही है। चीफ जस्टिस ने भी इस्तीफे का फैसला ले लिया है।
Big breaking
---विज्ञापन---Just now Chief Justice of the Supreme Court of Bangladesh Obedul Hasan resigned from his post.
His house was vandalized, all the furniture was broken and thousands of Jamaat-e-Islami and BNP people threatened him, either you resign or we will kill you by mob… pic.twitter.com/bJnSYEUmz0
---विज्ञापन---— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 10, 2024
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस शाम को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मिलेंगे। उनके साथ मीटिंग के बाद वे अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर चीफ जस्टिस ने अपने पद से रिजाइन नहीं किया तो वे उनके आवास का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि तनाव बढ़ता देख चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट से निकलकर चले गए हैं।
वकीलों और छात्रों की भीड़ ने किया घेराव
शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे वकीलों की भीड़ कोर्ट परिसर में इकट्ठा हो गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी पहुंच गए। विरोध का कारण चीफ जस्टिस द्वारा पूर्ण अदालत की बैठक बुलाना है। आरोप है कि जो अंतरिम सरकार गठित हुई है, उससे चीफ जस्टिस ने इस बाबत कोई सलाह नहीं ली। प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस पर साजिश का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। कई अन्य जजों के खिलाफ भी प्रदर्शनकारियों में आक्रोश है। गुरुवार को ही बांग्लादेश में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार ने शपथ ली है। सरकार ने 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की घोषणा भी सहयोग के लिए की है।
यह भी पढ़ें:9 साल की बेटियां बनेंगी दुल्हन! इस मुस्लिम देश ने आखिर क्यों बना डाला नया कानून?
यह भी पढ़ें:’10 साल से रोज मेरी अस्मत लूटते; बालों से पकड़कर घसीटते…’, 24 साल की महिला की रुला देने वाली कहानी