Bangladesh News: बांग्लादेश में सत्ता संकट के बीच वहां रह रहे हिंदुओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है। जब से बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना से छिनी है तभी से हिंदुओं पर हमले की लगातार खबरें सामने आई हैं। एक बार फिर से बांग्लादेश में हिंदुओं के तीन मंदिरों पर हमले की खबरें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया। ये हमला बांग्लादेश के चट्टोग्राम में इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह के आरोप के बाद किया गया है।
क्या है मामला?
सोमवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद भारत ने भी भारत ने चिंता व्यक्त करते हुए अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा की मांग की। इसी के बाद 3 मंदिरों में हमले की खबर सामने आई। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद एक साथ भीड़ का हमला हुआ।
ये भी पढ़ें: Video: युद्धविराम होते ही लेबनान में क्यों शुरू हुए हमले, इजराइल का क्या है कहना?
Urgent 🚨 Alert
---विज्ञापन---In Bangladesh’s Chittagong, Radicals have attacked the Shantaneswari Temple after Friday Jumma prayers.
Reports claiming Hindu shops and houses being attacked. Many Injured!! pic.twitter.com/zOS0iWMcHD
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 29, 2024
टाइम्स के मुताबिक, जिन मंदिरों पर हमला किया गया उसमें शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर का नाम शामिल है। मंदिर के अधिकारियों ने का कहना है कि लोगों की भीड़ ने ईंटों से तीनों मंदिरों को नुकसान पहुंचाया।
हिंदू समुदाय कर रहा विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ढाका और चटगांव समेत पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन जारी है। 30 अक्टूबर को अधिकारियों ने चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दास समेत 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी चिन्मय दास की गिरफ्तारी और उनकी जमानत रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें कहा गया कि पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं, उनके साथ लूटपाट हो रही है, मंदिरों और मूर्तियां तोड़ी गईं। आगे कहा गया कि ऐसे धार्मिक संत के खिलाफ एक्शन लिया गया, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों इक्टठा किया था।
ये भी पढ़ें: हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी को लेकर भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश का आया बड़ा बयान