---विज्ञापन---

दुनिया

कौन था वो हिंदू व्यापारी? जिसकी बांग्लादेश में पीट-पीटकर की गई हत्या, फिर शव पर नाचते रहे आरोपी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक हिंदू कारोबारी, लाल चंद सोहाग, की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भीड़ ने अस्पताल के सामने उन्हें बेरहमी से मारा और शव पर कूदती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 13, 2025 21:32
Bangladesh Murder
बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की हत्या

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ओल्ड ढाका इलाके में मिटफोर्ड अस्पताल के सामने भीड़ ने एक हिंदू कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह जान निकल जाने के बाद शव के ऊपर कूद रहे हैं और खतरनाक तरीके से हमले कर रहे हैं।

हत्या का निर्मम वीडियो वायरल

लाल चंद सोहाग कबाड़ से जुड़े कारोबार करते थे। उनकी बांग्लादेश के बाजार में निर्मम हत्या कर दी गई। हत्याकांड को इतने भयावह तरीके से अंजाम दिया गया है कि कलेजा कांप उठे। वहां बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की। जब इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया और सरकार पर सवाल उठने लगे। वीडियो इतना बीभत्स है कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते।

---विज्ञापन---

इस हत्याकांड के बाद बांग्लादेश में भी लोग आक्रोशित हो उठे। कई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार की आलोचना की। जब मामले को लेकर विवाद अधिक बढ़ा, तो पुलिस ने दावा किया कि उसने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं, उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बहन ने दर्ज करवाया केस

लाल चंद की बहन मंजुआरा बेगम ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें कुल 19 आरोपियों के नाम हैं और 15–20 अज्ञात संदिग्ध भी शामिल हैं। घटना के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, लाल चंद को पहले उनकी दुकान से बाहर घसीटा गया, लोहे की छड़ों से हमला किया गया और फिर कंक्रीट के टुकड़ों से पीटा गया। जब लाल चंद की जान निकल गई, तो आरोपी उनके शरीर पर कूदने लगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला ब्रिटेन की संसद में गूंजा, MP बोले- बयान जारी करे सरकार

क्यों हुआ था विवाद?

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद व्यापार से जुड़ा हुआ है। पुलिस और परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुराने ढाका के मिटफोर्ड क्षेत्र में स्क्रैप व्यापार और इलाके में नियंत्रण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण दिनदहाड़े यह क्रूर हत्या हुई। लाल चंद सोहाग की पत्नी लकी अख्तर अब यही सवाल पूछ रही हैं कि आखिर कोई इतनी बेरहमी से किसी की जान कैसे ले सकता है?

First published on: Jul 13, 2025 09:14 PM

संबंधित खबरें