Youtuber Norme live Streaming: एक यूट्यूबर ने लगातार 12 दिन तक बिना सोए लाइवस्ट्रीम करने का विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। इस दौरान उनके साथ उनके भाई ने भी बड़ा योगदान दिया। उसने यूट्यूबर को जगाकर रखने में मदद की। इसके लिए उसके भाई ने लगातार 12 दिनों तक यूट्यूबर को पानी छिड़ककर जगाया। इस दौरान यूट्यूबर को देख रहे दर्शक उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे।
इस यूट्यूबर का नाम नाॅर्म है और ये ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। नाॅर्म का लाइवस्ट्रीम देख रहे दर्शकों ने उनको मैसेज किए। ताकि वे लाइवस्ट्रीम करना बंद कर दे लेकिन नाॅर्म ने किसी की परवाह किए बिना लगातार 12 दिनों तक लाइवस्ट्रीम किया। इस दौरान कुछ दर्शक उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश करने में जुटे थे ताकि वहां पहुचंकर यूट्यूबर को लाइवस्ट्रीम करने से रोका जा सके और डाॅक्टर भेजकर उनका इलाज करवा सके।
🚨NORME BEATS THE WORLD RECORD FOR LONGEST PERSON AWAKE‼️
YouTuber Norme Has Offically Beaten The Record Of 264 Hours And 24 Minutes Of Being Awake
---विज्ञापन---Congratulations Norme Now You Should Get Some Rest😭🥳 https://t.co/Mt6ImMxMKs pic.twitter.com/htCsR9MLYM
— The Real World News Page (@BeOutTheMatrix) August 12, 2024
ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर लगी एक्स-रे मशीनें खराब, NDA सांसद अपनी ही सरकार पर क्यों उठा रहे सवाल? जानें मामला
नाॅर्म ने तोड़ा गार्डनर का रिकाॅर्ड
बता दें कि इस प्रकार के रिकाॅर्ड्स को अभी तक गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। ऐसे में उनका नाम गिनीज बुक में नहीं लिखा जाएगा। गौरतलब है कि नाॅर्म से पहले रैंडी गार्डनर ने भी ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने एक साइंस फेयर प्रतियोगिता के दौरान लगातार 264 घंटे तक जागते रहने का रिकाॅर्ड बनाया था। हालांकि ऐसा करने के बाद गार्डनर को अनिद्रा जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ा था।
🔥CRAZY: YouTuber Attempts NOT SLEEPING For 12 Days Straight!
Streamer Norme has been awake for 9 days already. His viewers are getting seriously concerned about his health. Luckily he has friends to help him.
Bro isn’t alive, idk why he keeps going!🤯 pic.twitter.com/p1MhBu1Oo5
— Nathan Cervera (@nathan_cervera) August 11, 2024
ये भी पढ़ेंः हिंडनबर्ग विवाद में अब ग्रेग चेपल की हुई एंट्री, राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार