---विज्ञापन---

’12 दिन तक बिना सोए लाइवस्ट्रीम करता रहा यूट्यूबर…’, उधर लोकेशन ट्रेस करते रहे फैंस, जानें मामला

Youtuber Norme live Streaming: एक यूट्यूबर ने लगातार 12 दिन तक बिना सोए लाइवस्ट्रीम कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया है हालांकि उनका यह रिकाॅर्ड गिनीज बुक में दर्ज नहीं हो सकेगा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 12, 2024 19:51
Share :
Youtuber Norme World Record 12 day straight
Youtuber Norme

Youtuber Norme live Streaming: एक यूट्यूबर ने लगातार 12 दिन तक बिना सोए लाइवस्ट्रीम करने का विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। इस दौरान उनके साथ उनके भाई ने भी बड़ा योगदान दिया। उसने यूट्यूबर को जगाकर रखने में मदद की। इसके लिए उसके भाई ने लगातार 12 दिनों तक यूट्यूबर को पानी छिड़ककर जगाया। इस दौरान यूट्यूबर को देख रहे दर्शक उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे।

इस यूट्यूबर का नाम नाॅर्म है और ये ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। नाॅर्म का लाइवस्ट्रीम देख रहे दर्शकों ने उनको मैसेज किए। ताकि वे लाइवस्ट्रीम करना बंद कर दे लेकिन नाॅर्म ने किसी की परवाह किए बिना लगातार 12 दिनों तक लाइवस्ट्रीम किया। इस दौरान कुछ दर्शक उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश करने में जुटे थे ताकि वहां पहुचंकर यूट्यूबर को लाइवस्ट्रीम करने से रोका जा सके और डाॅक्टर भेजकर उनका इलाज करवा सके।

ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर लगी एक्स-रे मशीनें खराब, NDA सांसद अपनी ही सरकार पर क्यों उठा रहे सवाल? जानें मामला

नाॅर्म ने तोड़ा गार्डनर का रिकाॅर्ड

बता दें कि इस प्रकार के रिकाॅर्ड्स को अभी तक गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। ऐसे में उनका नाम गिनीज बुक में नहीं लिखा जाएगा। गौरतलब है कि नाॅर्म से पहले रैंडी गार्डनर ने भी ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने एक साइंस फेयर प्रतियोगिता के दौरान लगातार 264 घंटे तक जागते रहने का रिकाॅर्ड बनाया था। हालांकि ऐसा करने के बाद गार्डनर को अनिद्रा जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ा था।

ये भी पढ़ेंः हिंडनबर्ग विवाद में अब ग्रेग चेपल की हुई एंट्री, राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 12, 2024 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें