Canada: कनाडा के ओंटेरियो स्थित विंडसर इलाके में मंगलवार रात एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। विंडसर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘नफरत से प्रेरित इस घटना’ की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में दो संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
कनाडा पुलिस के बयान के अनुसार, नफरत से प्रेरित तोड़-फोड़ की रिपोर्ट के बाद 5 अप्रैल को पुलिस कर्मियों को हिंदू मंदिर में निरीक्षण के लिए भेजा गया था।
और पढ़िए – दलाई लामा ने चीन को चिढ़ाया, अमेरिका में जन्मे मंगोलियाई लड़के को बनाया तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु
मंदिर की दीवार पर लिखा भारत विरोध नारे
विंडसर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 5 अप्रैल को सूचना के बाद नॉर्थवे एवेन्यू के 1700 ब्लॉक में एक हिंदू मंदिर में भेजा गया था। अधिकारियों ने मौके पर देखा कि इमारत की बाहरी दीवार पर काले रंग में हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी तस्वीरें लगी हुई थीं।
जांच में पुलिस अधिकारियों को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें दो संदिग्ध रात 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बाद दिखाई दे रहे हैं। विंडसर पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक संदिग्ध इमारत की दीवार पर तोड़-फोड़ करता दिख रहा है, जबकि दूसरा शख्स भी खड़ा दिख रहा है।
वीडियो में दिखे दो संदिग्ध, तलाश जारी
वीडियो में दिख रहा है कि एक संदिग्ध ने काले रंग का स्वेटर, काली पैंट और काले-सफेद जूते पहने हैं। जबकि दूसरे संदिग्ध ने काली पैंट, एक स्वेटशर्ट और काले जूते पहने थे।
विंडसर पुलिस संदिग्धों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगार रही है। साथ ही मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि अब किसी भी संदिग्ध को दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
और पढ़िए – ‘भारत की तरफ निगाह करने की हिम्मत मत करना…’, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने PAK के पूर्व मंत्री शेख रशीद को दिया करारा जवाब
कनाडा में पहले भी हुई मंदिरों में तोड़फोड़
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले फरवरी में भी कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर में भारत विरोधी नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की थी। इस घटना के बाद टोरंटो में भारत के दूतावास ने निंदा की और कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसी साल जनवरी में ब्रैम्पटन के एक हिंदू मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था। इस बार भी टोरंटो में भारतीय केदूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा था कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची है।