Anju Converted To Islam: भारत से पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू ने अपने फेसबुक प्रेमी से निकाह के लिए इस्लाम कबूल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लाम अपनाने के लिए अंजू को एक पाकिस्तानी कारोबारी ने कुछ कैश और एक प्लॉट गिफ्ट में दिया है।
अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अब अपना नाम फातिमा रख लिया है। जानकारी के मुताबिक, उसने 25 जुलाई को अपने 29 साल के फेसबुक फ्रेंड खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्लाह से निकाह किया है। दीर जिले के रहने वाले नसरुल्लाह और यूपी की रहने वाली अंजू साल 2019 में फेसबुक फ्रेंड बने थे।
शनिवार को रियल स्टेट कंपनी के सीईओ ने अंजू को दिया गिफ्ट
शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में एक रियल एस्टेट कंपनी के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्लाह से मुलाकात की। उन्होंने अंजू को पाकिस्तान में घर जैसा महसूस कराने के लिए एक चेक और एक ज़मीन का दस्तावेज़ सौंपा। उन्होंने अंजू से कहा कि यात्रा का उद्देश्य उसका इस्लाम में स्वागत करना और उसे और नसरुल्लाह को उनकी शादी पर बधाई देना है।
पहले एक कारोबारी ने गिफ्ट किया था फ्लैट
बता दें कि इससे पहले भी खबर आई थी कि अंजू को पाकिस्तान के कारोबारी ने 40 लाख रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है। हालांकि, पाकिस्तानी बिजनेसमैन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। ये भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने किस इलाके में अंजू को लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया है।
कुछ दिन पहले इस्लाम के पारंपरिक ड्रेस में अंजू उर्फ फातिमा का वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने शौहर नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ दावत करती दिखी थी। बता दें कि अंजू हाल में अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी।
34 साल की अंजू का यूपी के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। 2019 में अंजू और नसरुल्लाह की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।