US Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘उनका प्रशासन दक्षिण कोरिया और जापान से आयात पर 25 फीसदी तक टैरिफ लगाएगा, जो अब 1 अगस्त से लागू होगा। इसमें अलग-अलग देशों के लिए टैरिफ की दरें अलग-अलग होंगी, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और कजाकिस्तान के लिए 25 फीसदी की जानकारी दी गई।
1 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ
डोनाल्ट ट्रंप ने पहले टैरिफ लागू करने की तारीख 9 जुलाई तय की थी। हालांकि, अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब नई दरें 1 अगस्त से लागू की जाएंगी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि ‘ऐसा इसीलिए किया गया है ताकि अमेरिका के लिए बढ़िया से बढ़िया डील सुनिश्चित की जा सके।’ बता दें कि अभी सिर्फ 2 देश- वियतनाम और ब्रिटेन के साथ अमेरिका का व्यापारिक करार हो पाया है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के लिए पाकिस्तान के बाद एक और देश ने मांगा नोबल पुरस्कार, नेतन्याहू ने की ये अपील
#WATCH | When asked if he is firm on his August 1 deadline for U.S. tariffs, US President Donald Trump says, “I would say firm but not a 100 per cent firm. If they call up and they say we would like to do something in a different way, we will be open to that…”
---विज्ञापन---(Source: US… pic.twitter.com/GrvY2m6N44
— ANI (@ANI) July 8, 2025
किस देश में कितना टैरिफ?
जानकारी के मुताबिक, म्यांमार और लाओस में 40 फीसदी, कंबोडिया में 36 फीसदी बांग्लादेश और सर्बिया में 35 फीसदी, इंडोनेशिया में 32 फीसदी, बोस्निया और हर्जेगोविना और दक्षिण अफ्रीका में 30 फीसदी, ट्यूनीशिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और जापान में 25 फीसदी, थाईलैंड में 36 फीसदी लगाने रा ऐलान किया गया है।
आगे की बढ़ सकती है तारीख?
डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी टैरिफ के लिए 1 अगस्त की समयसीमा पर अडिग हैं? इस सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘मैं कहूंगा कि दृढ़ हूं, लेकिन 100 प्रतिशत दृढ़ नहीं। अगर वे फोन करता है और कहता है कि हम कुछ अलग तरीके से करना चाहते हैं, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।’ यानी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ बदलाव होने की स्थिति में यह डेडलाइन भी बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर चीन का पलटवार, ब्रिक्स देशों पर टैरिफ बढ़ाने की दी थी चेतावनी