---विज्ञापन---

दुनिया

अगली बैठक में ट्रंप के साथ होंगे पुतिन और जेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति कर रहे दूसरी मुलाकात की तैयारी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वह पूरी दुनिया में शांति लाना चाहते हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अब तक 5 युद्धों को रुकवाया है। अब अगला नंबर रूस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने का है। इसके लिए वप रूस के राष्ट्रपति से अलास्का में मुलाकात करने वाले हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 14, 2025 09:47
Putin,Trump
Photo Credit- X

Donald Trump on Putin Meeting: अलग-अलग देशों की जंग रुकवाने का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब रूस और यूक्रेन की जंग को रोकना चाहते हैं। शांति वार्ता पर समझौता करने के लिए वह कल अलास्का जाने वाले हैं, लेकिन उन्होंने पुतिन से मीटिंग के पहले ही उनके जवाब के बारे में बता दिया। दरअसल, ट्रंप से पूछा गया कि कल की बैठक में क्या होने वाला है, पुतिन का क्या जवाब हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है पुतिन जंग नहीं रोकेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर शांति समझौता नहीं होता है तो इसके परिणाम रूस के लिए बुरे होने वाले हैं।

मुझे लगता है पुतिन का ‘ना’ होगा- ट्रंप

15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात रूस के राष्ट्रपति पुतिन से होने वाली है। इसके पहले ही ट्रंप दोनों देशों के बीच होने वाली शांति वार्ता को असफल मान रहे हैं। दरअसल, उनसे हाल ही में इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि पुतिन जंग को रोकने के लिए मना कर सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं इस बारे में पहले भी पुतिन से बात कर चुका हूं, हमारी काफी लंबी बातचीत हुई, लेकिन जैसे ही में अपने घर पहुंचता हूं तो क्या देखता हूं कि हमले फिर से शुरू हो गए हैं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रूसी तेल का निर्यात रुका तो दुनिया की बिगड़ जाएगी अर्थव्यवस्था, भारत के लिए कितना नुकसानदायक?

रूसी राष्ट्रपति को ट्रंप की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप को कहीं न कहीं ये लग रहा है कि उनकी ये मुलाकात असफल होने जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि ‘अगर पुतिन रूस और यूक्रेन की जंग रोकने पर सहमत नहीं होते हैं, तो इसके खतरनाक परिणाम निकलकर सामने आएंगे।’ ट्रंप ने आगे कहा कि मुझे इन परिणामों के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन रिएक्शन आना तय है।’

---विज्ञापन---

पुतिन और जेलेंस्की को लाएंगे साथ

डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ बैठक सफल होने की कम ही उम्मीद जता रहे हैं, तो दूसरी तरफ वह अगली मीटिंग की बात भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘अगर सब कुछ सही रहा तो वह बिना समय बर्बाद अगली बैठक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पुतिन के साथ करेंगे। अगर वह मुझे आने के लिए कहेंगे, तो मैं जरूर जाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि ये बैठक भी जल्द ही होगी।

ये भी पढ़ें: ‘युद्धविराम के लिए रूस ने डोनेट्स्क खाली करने की रखी शर्त’, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का दावा

First published on: Aug 14, 2025 07:36 AM

संबंधित खबरें