Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिका ने बड़ा दावा किया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पिछले पांच महीने में रूस को बड़ा नुकसान हुआ है। दावा किया गया है कि पांच महीने में रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए जबकि 80 हजार घायल हुए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रविवार को ये दावा किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अपने सैनिकों के हताहत होने का आंकड़ा नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे पीड़ित हैं न कि हमलावर। हालांकि पिछले साल नवंबर में एक रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें कहा गया था कि यूक्रेनी हताहतों की संख्या लगभग 1 लाख थी।
किर्बी ने भी कहा कि डोनबास इलाके में रूस के कब्जे का प्रयास विफल हो गया है। इसके अलावा भी किसी अन्य क्षेत्र पर रूस रणनीतिक रूप से कब्जा करने में असफल रहा है। किर्बी ने बताया कि पिछले 5 महीने में हताहतों में से अधिक वे लोग हैं जो रूस की प्राइवेट कंपनी वैगनर के लिए काम करते थे।
वैगनर नेता के दावों को किर्बी ने किया खारिज
किर्बी ने वैगनर के नेता येवगेनी प्रिगोझिन के उन दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उनके ग्रुप के मात्र 94 सदस्य हताहत हुए हैं।