नई दिल्ली: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक होटल पर अल कायदा के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। सोमालिया के एक खुफिया अधिकारी ने शनिवार को रॉयटर्स को बताया कि सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला कर दिया।
बता दें कि हमला हयात होटल पर किया गया था। हयात होटल सांसदों और अन्य सरकारी अधिकारियों में लोकप्रिय है। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आतंकियों में से किसी को पकड़ा गया है या नहीं।
अल शबाब विद्रोहियों ने ली है हमले की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि हमले की जिम्मेदारी सोमालिया के अल शबाब विद्रोहियों ने ली है। हमलावरों ने शुक्रवार शाम राजधानी स्थित हयात होटल में पहले बमों से हमला किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। एक खुफिया अधिकारी मोहम्मद ने रॉयटर्स को बताया, “अब तक हमने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे।
रात भर धमाकों और गोलीबारी की आवाज आती रही: प्रत्यक्षदर्शी
उधर, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार रात को लगातार धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। होटल पर आतंकियों के हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद आतंकियों के कब्जे से होटल को मुक्त कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे तक गोलीबारी जारी रही थी। बताया जा रहा है कि हमले के बाद होटल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसलिए अल शबाब ने किया था होटल पर हमला
मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद शुक्रवार को हुआ हमला पहला बड़ा हमला था। जिहादी समूह के बयानों की निगरानी करने वाले SITE इंटेलिजेंस ग्रुप के एक अनुवाद के अनुसार, अल कायदा से जुड़े अल शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल शबाब पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से सोमालिया सरकार को गिराने के लिए संघर्ष कर रहा है। यह इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित करना चाहता है।