---विज्ञापन---

… और जब अचानक घर की छत पर आ गया 16 फीट का अजगर; देखते ही निकल पड़ी सबकी चीख

Big Python On The Roof, क्वींसलैंड: घर में कोई छोटा-मोटा सपोला नजर आ जाए तो बच्चों का डर जाना आम बात है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो में कोई छोटा-मोटा सांप नहीं, बल्कि पूरा 16 फीट का अजगर घर की छत पर आ गया तो बच्चों के साथ-बड़े भी सहम गए। घटना […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 3, 2023 13:43
Share :

Big Python On The Roof, क्वींसलैंड: घर में कोई छोटा-मोटा सपोला नजर आ जाए तो बच्चों का डर जाना आम बात है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो में कोई छोटा-मोटा सांप नहीं, बल्कि पूरा 16 फीट का अजगर घर की छत पर आ गया तो बच्चों के साथ-बड़े भी सहम गए। घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में अजगर दिखाई दे जाना आम बात है, पर इस वीडियो में नजर आ रहे विकराल रूप को देखकर हर कोई हैरान है।

इस डरावने और चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया गया है। लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेहद मोटा और लंबा अजगर घर की छत से पास ही स्थित एक पेड़ पर जा रहा है। वीडियो में आवाजें सुनकर ऐसा लग रहा है कि लोग काफी डरे हुए हैं। किसी लड़की के चीखने की आवाज भी सुनी जा सकती है।

अब रोचक सवाल यह है कि इतनी ऊंचाई तक यह अजगर पहुंचा कैसे और फिर घर की छत से पेड़ की दूरी भी कुछ कम नहीं है, जहां शिकार की तलाश में यह कुछ ही पल में मूव कर गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलिया में एक आम बात है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के साथ-साथ अजगर और सांप भी बहुत आम हैं, इसलिए इन्हें यहां देखना काफी आम है’।

<

>

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि शायद यही वजह है कि मैं कभी ऑस्ट्रेलिया में रहना पसंद नहीं करता। एक अन्य यूजर ने इस पायथन की तुलना एनाकोंडा से की है। एक यूजर ने लिखा कि इससे कोई नुकसान नहीं होता, बस दम घुटने से बचने और छोटे जानवरों को बचाने के लिए। एक अन्य यूजर ने लिखा-इतना भारी होने के बावजूद ये पेड़ पर कैसे लटक सकता है।

First published on: Sep 03, 2023 01:37 PM
संबंधित खबरें