World News: एमएससी वर्चुओसा क्रूज शिप से गिरने के चलते एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 19 मंजिल वाले क्रूज शिप ने आपात सिग्नल भेजा था। ये हादसा पश्चिमी एल्डरनी के लेस कास्केट्स के समीप हुआ, जब महिला 18वीं मंजिल पर पहुंची और इंग्लिश चैनल में गिर गई। शनिवार की आधी रात को हुए इस हादसे के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एक पैसेंजर ने बीबीसी को बताया कि तीन बार अलार्म बजा था कि एक व्यक्ति क्रूज के ऊपर पहुंच गया है।
चैनल आइलैंड एयर सर्च की ओर से एक हेलिकॉप्टर को इलाके की जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान एल्डरनी और फ्रांस के बीच लाइफ बोट नौकाओं वाले क्रू महिला को बचाने की कोशिश करते रहे। इसी दौरान एक फ्रेंच हेलिकॉप्टर को भी सर्च अभियान में लगाया गया। सर्च अभियान सफल रहा और बचाव कर्मियों ने महिला के शव को पानी से निकाल लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। महिला की राष्ट्रीयता और उसकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
फ्रांस के कोस्टगार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि एच160 हेलिकॉप्टर ने महिला का पता लगाया और उसे बाहर लेकर आए। हेलिकॉप्टर टूरलाविले रेस्क्यू सेंटर पर लैंड किया, जहां मेडिकल टीम ने महिला को मृत करार दिया। एमएससी क्रूज के मालिकों ने कहा कि एक गेस्ट एमएससी वर्चुओसा के साउथम्पटन की यात्रा के दौरान ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई। बाद में उसका शव संबंधित प्रशासन द्वारा समुद्र से निकाला गया। इस हादसे से एमएससी वर्चुओसा को बहुत दुख है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं। उनकी निजता का सम्मान करते हुए हम आगे कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे।
ब्रिटिश और फ्रांस पुलिस अब इस मामले की जांच कर रहे हैं। माल्टीज फ्लैग वाला एमएससी वर्चुओसा क्रूज जहाज 331 मीटर लंबा और 43 मीटर चौड़ा है। 19 डेक वाला यह मेगा जहाज 6334 यात्रियों और 1704 चालक दल के सदस्यों के साथ यात्रा कर सकता है। मरीन ट्रैफिक के मुताबिक स्पेन के कार्टाजेना पोर्ट से चलकर सुबह 8 बजे क्रूज जहाज साउथम्पटन पहुंचा है, जहां इसे डॉक किया गया है।