Teacher Beat Student Abused Instructor Video Viral: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूल टीचर, छात्रा के बाल खींचकर पिटाई करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने स्कूल में पढ़ाई ना होने की बात कही थी। इसी बात से महिला टीचर भड़क गईं और छात्रा को पीटने लगीं।
वीडियो में सभी छात्र स्कूल के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जहां एक छात्रा के बाल खींचकर महिला टीचर पिटाई कर रही हैं। महिला टीचर स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं और उनका शशिबाला बताया जा रहा है। छात्रा की पिटाई करने के बाद अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा की तरफ चप्पल लेकर दौड़ पड़ीं। स्कूल के अध्यापक और अन्य लोगों ने जब शशिबाला को रोका तब वह रुकीं।
वीडियो में प्रधानाध्यापिका शशिबाला लगातार अपशब्दों का प्रयोग करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। जानकारी के मुताबिक, बीएसए ने शशिबाला को निलंबित कर दिया है तो वहीं छात्रा के अभिभावक ने भी पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।
<
#UttarPradesh के #Sultanpur की एक असली शिक्षिका… हमारे जमाने की याद आ गईं।
लेकीन इस तरह का आचरण सरकारी विद्यालयों में सही नही है। pic.twitter.com/29fgchpCpE— Sujeet Swami️ (@shibbu87) October 21, 2023
>
वीडियो देखकर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वसीम अख्तर नाम X यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘बच्ची को बाल पकड़ कर पीट रही, गली गलौज भी कर रही, पता नहीं किस नशे में है!’ मोहित गुप्ता ने लिखा, ‘कुछ समय पहले तो स्कूलों में यही होता है तब अगर कैमरे होता तो आधे से ज्यादा टीचर सस्पेंड हो गए होते’। एक अन्य ने लिखा कि अपने घर का गुस्सा मैडम उन गरीब बच्चों पर उतार रही हैं, जो पढ़ने के लिए आये हैं। शिक्षक की मर्यादा को शर्मसार कर दिया इस शिक्षिका ने।’ एक अन्य X यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को शिक्षक के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, सजा देने का भी एक तरीका होता है।’
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, शशिबाला पर मिडडे मील में भी घपला करने का आरोप लग चुका है। पिछले कई दिनों से उनके खिलाफ जांच चल रही थी। आरोप था कि वह स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक दिखाकर मिड डे मील का दुरुपयोग कर रही थीं।