---विज्ञापन---

फैंस को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने से रोका तो भड़के पाक पत्रकार, बोले- जागो PCB वालों

Pakistan Zindabad Bengaluru Video Viral: ICC World Cup 2023 इस बार भारत में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप के तहत 20 अक्टूबर को बैंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी और पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 21, 2023 14:36
Share :
Indian Pakistan Fans Fight
Indian Pakistan Fans Fight

Pakistan Zindabad Bengaluru Video Viral: ICC World Cup 2023 इस बार भारत में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप के तहत 20 अक्टूबर को बैंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी और पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहने फैंस के बीच बहस हो रही है। पाकिस्तानी फैंस को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि पाकिस्तान से हूं मैं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलूंगा तो क्या बोलूंगा?

पाकिस्तानी शख्स का कहना है कि पुलिसकर्मी मैच के बीच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने से मना कर रहा था। वीडियो में पाकिस्तानी फैंस कह रहा है कि भारत माता की जय ठीक है, लेकिन पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं? हम पाकिस्तान से आए हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे भाई? पाकिस्तान की टीम खेल रही है, मैं जिंदाबाद नहीं बोलूंगा तो क्या बोलूंगा?’

<

>

पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

इसके बाद पाकिस्तानी फैंस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने की बात कहता है। स्टेडियम स्टाफ से जुड़ा एक अन्य अधिकारी भी वहां दिखाई दे रहा है, जो इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि वीडियो बनाने की बात कहने पर पुलिसकर्मी वहां से चला गया। पाकिस्तानी पत्रकार सादिक रिजवी ने वीडियो शेयर कर ICC से मामले में दखल देने की मांग की है।

सादिक रिजवी ने वीडियो शेयर करके लिखा है कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी फैंस को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोक दिया। ICC को इस मामले को देखना चाहिए। पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड जागो ! सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें: बेटे को गोद में उठाए Airforce की महिला अधिकारी की पोस्ट वायरल, बताया- हमारे बच्चे कैसे जीवन जीते हैं?

वर्ल्ड कप में इंडिया से पाकिस्तान की करारी हार

बता दें कि वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया, यह मुकाबला बैंगलुरु में खेला गया। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जीत से गदगद है, क्योंकि वह टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। बैंगलुरु में खेले गए PAK vs AUS का यह मुकाबला रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गया है, क्योंकि इस मैच में कुल 25 छक्के लगे हैं।

विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने के मामले में यह मुकाबला चौथे नंबर पर रहा। सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए 2019 विश्व कप के मुकाबले के नाम है। इस मैच में कुल 33 छक्के लगे थे।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 21, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें