Royal Rumble Results 2025 : WWE का 2025 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 2025 खत्म हो गया है। इस इवेंट में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इस शो की शुरुआत में विमेंस रंबल मैच हुआ। वहीं, शो में टैग टीम मैच भी देखने को मिला। कोडी रोड्स ने भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में मेंस रॉयल रंबल हुई।
इस इवेंट के विमेंस रॉयल रंबल को शार्लेट फ्लेयर ने परेज़ को एलिमिनेट करके जीत लिया। वहीं, DIY ने मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को मात दी। इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में फैंस को कई बड़े रिटर्न देखने को मिले। इस मैच के अंत में जे उसो ने जॉन सीना को एलिमिनेट करके इसे जीत लिया। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: