WTC Points Table: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने भी वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हरा दिया। जिसके कारण ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की स्थिति पहले से भी खराब हो गई है। भारतीय टीम को अब चौथे टेस्ट मैच में कमबैक करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदल गया सारा खेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने के कारण 100 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर नजर आ रही है। वहीं श्रीलंका की टीम 66.67 प्रतिशत के साथ श्रीलंका की टीम नंबर 2 पर नजर आ रही है। इंग्लिश टीम भी इतने ही प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम अब 33.33 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम का तो अभी खाता भी नहीं खुला है। वहीं 16.67 प्रतिशत के साथ बांग्लादेश की टीम नंबर 5 पर नजर आ रही है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: ‘5 साल कोई मूर्ख नहीं बना सकता…’ क्रिकेटर यश दयाल को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक