Delhi Bomb Blast: 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. धमाके के दौरान लगभग 3 अन्य कारें जलने की भी खबर है. इस हादसे के बाद देश के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं.
हालांकि, जहां पर ये धमाका हुआ है, वहां से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर ही अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मुकाबला दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच खेला जा रहा है. ऐसे में अब इस धमाके के बाद क्या ये मैच रद्द हो जाएगा, क्योंकि दिल्ली हाई अलर्ट पर है. खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मुकाबले में आईपीएल के कई सुपरस्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें अब्दुल समद और आयुष बदोनी का भी नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: टूटने वाला है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कारण जानकर होगी हैरानी
दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दिल्ली ने पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 277 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर 310 और दूसरी पारी में 55/2 रन बनाकर खेल रही है. जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.









