पहलगाम हमले के बाद जहां एक ओर पूरा विपक्ष सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेना कश्मीर में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इस पर सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विशेष सत्र के जरिए इस पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन अभी एक्शन का समय है ऐसे में सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सभी का ध्यान होना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा चुका है। जिसमें सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऐतिहासिक संबोधन दिया था। आइये जानते हैं वरिष्ठ पत्रकार की नजर से विशेष सत्र बुलाने के मायने…