Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की जुबानी जंग देखने को मिली थी। तब से सिराज सुर्खियों में बने हुए हैं। सिराज की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो आज उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिराज की नेटवर्थ 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है यानी भारतीय रुपये के हिसाब से सिराज 57 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
सिराज की कमाई का अहम जरिया बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट है। सिराज को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था। हालांकि उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल