---विज्ञापन---

Roman Reigns की जीत, तो John Cena हारे, Brock Lesnar की वापसी समेत WWE SummerSlam में क्या-क्या हुआ?

WWE SummerSlam इवेंट का समापन हो गया है। इस शो में खूब बवाल मचा और बड़े-बड़े मैच हुए। रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज नजर आए। वीडियो के माध्यम से जानिए इवेंट में क्या-क्या हुआ।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Ujjaval Palanpure | Updated: Aug 4, 2025 14:17
Share :
SummerSlam में क्या-क्या हुआ?

What Happened at SummerSlam: WWE SummerSlam 2025 का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। दो नाइट के इस इवेंट में खूब बवाल मचा। रोमन रेंस एक्शन में नजर आए और उन्होंने टैग टीम मैच में अपने भाई के साथ मिलकर जीत दर्ज की। इसके अलावा जॉन सीना की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत देखने को मिल गया। कोडी रोड्स नए चैंपियन बन चुके हैं।

WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने भी की वापसी

इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने भी वापसी की और जॉन पर हमला किया। किसी को उनके आने की उम्मीद नहीं थी। वो 2 साल बाद WWE टीवी पर नजर आए। इवेंट के दौरान कुल 13 मैच देखने को मिले। अलग-अलग तरह से बवाल मचा। कहा जा सकता है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने मिलकर इवेंट को पूरी तरह से यादगार बनाया। इवेंट में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों के बारे में सभी जानना चाहेंगे। इसके लिए आप पूरी वीडियो देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में Brock Lesnar की क्यों हुई खतरनाक वापसी? जानिए इसके 3 बड़े कारण

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ujjaval Palanpure

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Aug 04, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें