What Happened at SummerSlam: WWE SummerSlam 2025 का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। दो नाइट के इस इवेंट में खूब बवाल मचा। रोमन रेंस एक्शन में नजर आए और उन्होंने टैग टीम मैच में अपने भाई के साथ मिलकर जीत दर्ज की। इसके अलावा जॉन सीना की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत देखने को मिल गया। कोडी रोड्स नए चैंपियन बन चुके हैं।
WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने भी की वापसी
इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने भी वापसी की और जॉन पर हमला किया। किसी को उनके आने की उम्मीद नहीं थी। वो 2 साल बाद WWE टीवी पर नजर आए। इवेंट के दौरान कुल 13 मैच देखने को मिले। अलग-अलग तरह से बवाल मचा। कहा जा सकता है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने मिलकर इवेंट को पूरी तरह से यादगार बनाया। इवेंट में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों के बारे में सभी जानना चाहेंगे। इसके लिए आप पूरी वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में Brock Lesnar की क्यों हुई खतरनाक वापसी? जानिए इसके 3 बड़े कारण