---विज्ञापन---

13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में NDA vs INDIA में कड़ी टक्कर, कहां किसका पलड़ा भारी?

Assembly By Election 2024:  देशभर में 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में एक बार फिर देश में एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 8, 2024 14:42
Share :
10 जुलाई को 13 सीटों पर होगी वोटिंग

Assembly By Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब देश में विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं। ये चुनाव 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर होने हैं। इनमें एक बार फिर इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला होगा। जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदाह और मानिकतला सीटें हैं। वहीं तमिलनाडु की विक्रवंडी, एमपी की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, कर्नाटक की मंगलौर और पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही मानिकताल अब टीएमसी का गढ़ बन चुकी है। 2021 के चुनाव में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में बीजेपी कृष्णा कल्याणी टीएमसी में शामिल हो गई। उन्हें पार्टी ने रायंगज से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया। लेकिन वह भाजपा उम्मीदवार कार्तिक पाॅल से चुनाव हार गईं। 2021 में बागदाह सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बिस्वजीत दास ने जीत दर्ज की मगर वे भी टीएमसी में शामिल हो गए। इसके बाद टीएमसी ने उनको बोनगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया लेकिन वे भाजपा के शांतनु ठाकुर से चुनाव हार गए। राणाघाट दक्षिण सीट भी खाली है। ऐसे में वीडियो के जरिए जानिए सभी राज्यों की सीटों का हाल…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 08, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें