---विज्ञापन---

कोहली की ‘विराट’ पारी पर उठे सवाल तो पाक क्रिकेटर ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा ताला

Virat Kohli Trolled for Slowest Ipl Hundred: IPL इतिहास का सबसे धीमा शतक बनाने को लेकर विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। विराट की इस शतकीय पारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन सबके बीच पाक का धाकड़ बल्लेबाज किंग कोहली के बचाव में उतर आया हैं। आखिर कौन हैं वो पाक क्रिकेटर जिसने विराट का बचाव करते हुए आलोचकों को जमकर लताड़ा।

| Updated: Apr 8, 2024 18:17
Share :

Virat Kohli Trolled for Slowest Ipl Hundred: आईपीएल का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। विराट कोहली ने इस मैच में शतक तो बनाया लेकिन बेंगलुरु मैच हार गई। वहीं इस मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड विराट के नाम हो गया। बता दें इस मैच में खेलते हुए विराट ने IPL के इतिहास का सबसे धीमा शतक बनाया। विराट ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली। इस धीमी पारी को लेकर विराट कोहली फैंस के निशाने पर हैं। विराट की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार सी आ गई है। जिसको देखो वहीं विराट की पारी का आकलन करने में लगा हुआ है।

विराट की इस शतकीय पारी पर सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के बीच पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम ने विराट कोहली का बचाव किया हैं। बाबर ने पाक के चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि आज के समय में सिर्फ बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट देखी जाती है, जबकि महत्वपूर्ण यह है कि बल्लेबाज ने मैदान में किन परिस्थितियों में रन बनाए । 

---विज्ञापन---

देखें पूरी रिपोर्ट:

---विज्ञापन---
First published on: Apr 08, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें