IND vs SL: भारत का श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी हैं। लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद टी 20 में अगला कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद T20 में टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को अगला नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या की फिटनेस की वजह से सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठ रहे गंभीर सवाल, क्या इन 4 खिलाड़ियों के साथ हो गया धोखा?