Ranji Trophy: बीसीसीआई ने हाल में ही सभी खिलाड़ियों के कुछ नए नियम बनाए थे। इस सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था। इसी कड़ी में कई भारतीय खिलाड़ी इस समय अपनी घरेलू टीम में शामिल किए गए हैं। ऋषभ पंत (दिल्ली), मोहम्मद सिराज (हैदराबाद), रोहित शर्मा (मुंबई) यशस्वी जायसवाल (मुंबई), रविंद्र जडेजा (सौराष्ट्र), शुभमन गिल (पंजाब) भी रणजी के मैच खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं, दो और खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है। इसमें पहला नाम विराट कोहली का है। विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन गर्दन में दर्द की वजह से वो मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जबकि दूसरा केएल राहुल का है। केएल राहुल कोहनी की चोट की वजह से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: