Haryana Election Kumari Selja: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पार्टी से बुरी तरह नाराज हैं। उन्होंने हरियाणा चुनाव से भी हाथ पीछे खींच लिए हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा के चुनाव में बढ़-चढ़ कर प्रचार करने वाली कुमारी शैलजा पिछले 1 हफ्ते से किसी भी चुनावी कार्यक्रम में नजर नहीं आई हैं। हरियाणा की दलित नेताओं में शुमार कुमारी शैलजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही अभद्र टिप्पणी की, इस पर प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस ने काफी समय लगा दिया। वहीं अब बीजेपी ने कुमारी शैलजा को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। कुमारी शैलजा ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है। अब उनके पार्टी बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए करारा झटका साबित होगा। बता दें कि कुमारी शैलजा को कांग्रेस के करीबियों में गिना जाता है। राजीव गांधी ने उन्हें पहली बार चुनाव लड़वाया था, वो सोनिया गांधी के भी काफी करीब हैं। मगर अब कांग्रेस में मचा घमासान चुनावी नतीजों पर भारी पड़ सकता है। देखें वीडियो…