Uttar Pradesh Fake Degrees: उत्तर प्रदेश से फर्जी डिग्री का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 2022 की फिजिकल एजुकेशन टीचर डायरेक्ट भर्ती परीक्षा से जुड़े एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने करीब 202 लोगों को फर्जी डिग्री के जरिए सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी लगवाई है। यह सभी फर्जी डिग्री कथित तौर पर जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद की तरफ से जारी की गई हैं।
इस मामले की जांच SOG के एएसपी धर्मराम गीला ने की है। उनकी टीम ने सबसे पहले जेएस यूनिवर्सिटी के सर्वर लॉक्स और रिकॉर्ड्स की जांच शुरू की। फिलहाल, टीम फर्जी डिग्रियां हासिल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है। News24 की इस वीडियो से जानें जांच में क्या कुछ आया…