UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लगातार चौंका देने वाली रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। बीजेपी को यूपी में 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा। अधिकतर सीटें सपा के खाते में चली गईं। कांग्रेस का प्रदर्शन भी ठीकठाक रहा। अब ताजा जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे पता लगता है कि बीजेपी को किन सीटों पर भारी नुकसान हुआ? ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने प्रदेश की 75 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन 72 सीटें ऐसी हैं, जहां 2019 के मुकाबले भारी गिरावट पार्टी के वोट पर्सेंटेज में दर्ज की गई है। जिसके कारण कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। तकनीकी तौर पर देखा जाए, तो इस बार 72 सीटों पर कम वोट मिलना वोटरों की नाराजगी को जाहिर करता है। जिसका आभास शायद ही यूपी बीजेपी को हो। पार्टी को अपनी जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस भी था। जो घातक साबित हुआ। देखते हैं यह खास रिपोर्ट…
यह वीडियो भी देखें:Video: कौन बन सकता है Leader Of The Opposition? क्या होती हैं Power & Salary?
यह वीडियो भी देखें:UP में मिली ‘हार’ के बाद अब BJP में शुरू हुई बगावत? आपस में भिड़े नेता?
यह वीडियो भी देखें:Rahul Gandhi को मिलेगी नई जिम्मेदारी! Parliament में निभाएंगे नई भूमिका?