UPT20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 का 27वां मैच मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स ने प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया है। मेरठ मावेरिक्स ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच में रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने 48 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिल।
पॉइंट्स टेबल में मेरठ मावेरिक्स 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद बी काशी रुद्रास की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। अभी तक काशी रुद्रास ने 9 मैचों में से 7 जीते हैं। 14 अंक के साथ काशी रुद्रास की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…