उत्तर प्रदेश को जैकपॉट लगा है, जहां बलिया में क्रूड ऑयल का भंडार मिला है। सागरपाली से लेकर वाराणसी तक 300 किलोमीटर के दायरे में क्रूड ऑयल का भंडार है। ओएनजीसी की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय की जमीन पर खुदाई की जाएगी। तीन महीने के सर्वे के बाद ओएनजीसी ने इसकी पुष्टि की। सिर्फ 3 किलोमीटर यानी 3000 मीटर नीचे क्रूड ऑयल है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
क्रूड ऑयल की वजह से आसपास की जमीनों की कीमत बढ़ेगी और नौकरी बढ़ेगी। साथ ही पूरे इलाके का विकास भी होगा। अगर ऑयल लीक होकर नदी में चला गया तो प्रदूषण बढ़ेगा। यूपी में कहां निकला तेल का ‘अंडरग्राउंड खजाना’? खाड़ी देशों से अब भारत की डील पर क्या पड़ेगा असर? जनता को फायदा होगा या नुकसान? कैसे बदलेगी भारत की तस्वीर? अभी भी तेल व्यापार में क्यों पीछे भारत? 5 पॉइंट में जानें सबकुछ।