UP Fatehpur Viral Video: यूपी के फतेहपुर में बर्बरता की सारी हदें पार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक दलित युवक को लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुंडाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। घटना खागा कोतवाली के ऐलई गांव का है। पीड़ित युवक ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जबकि विहिप ने इसे विधि-विधान पूर्वक ईसाई बन चुके युवक की घर वापसी बताया है। मामले में एसपी ने वायरल वीडियो के संज्ञान में लेकर जांच कराने की बात कही है।
वहीं पीड़ित शिवबरन पासवान ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को बेटे के इलाज के लिए जा रहा था। जब इलाके के बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित ने कुछ साथियों के साथ मुझे घेर लिया और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर गालियां दीं। इतना ही इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी।