UP By Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद लखनऊ में रविवार को भाजपा की बड़ी बैठक हुई। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 हजार से अधिक नेता शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति भी तय हुई। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। जो लोग उछल कूद करने का प्रयास कर रहे हैं मुझे लगता है कि इन्हें दोबारा उछल कूद का मौका नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014, 2017 और 2019, 2022 में जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। 2017, 2019 और 2022 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था उतना ही मत प्रतिशत 2024 में भी रहा। सीएम येागी ने कहा कि हम तो जीत ही रहे हैं इसी आत्मविश्वास के कारण हम चुनाव हारे हैं।
सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष के दुष्प्रचार को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संविधान खत्म करने जैसी झूठी बातें फैलाई जिससे लोगों की नाराजगी का सामना हमें करना पड़ा। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में आधे से अधिक सीटों के टिकट बदल दिए थे। ऐसे में सीएम योगी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा देखें इस वीडियो में…