Bahraich Violence: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिश पठान ने बहराइच एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि देश संविधान से चलेगा, गाय के कानून से चलेगा या सिर्फ और सिर्फ कानून से चलेगा। देश संविधान से चलेगा। ये देश कभी भी योगी की ठोक डालूंगा वाली पॉलिसी से नहीं चलेगा। आज यूपी में फिर से इसका नजारा देखने को मिला। दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के नाम पर गोली मार दी। आरोपी सरफराज की बहन ने तो पहले ही आशंका जता दी थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अब यूपी पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। वीडियो में आरोपी की बहन ने साफ तौर पर कहा है कि यूपी एसटीएफ उसके घर आई थी। जो पिता, भाइयों को उठाकर ले गई थी। एनकाउंटर अपने आपमें सवाल छोड़ रहा है। एआईएमआईएम नेता वारिश पठान यहीं नहीं रुके। उन्होंने पुलिस एक्शन पर और क्या-क्या सवाल उठाए? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…