UP Assembly Election 2024: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियों ने अपनी एकजुटता का संकेत देना शुरू कर दिया है। चुनाव के वक्त आमने-सामने खड़ी पार्टियां भी एक दूसरे के पाले में आ जाती हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से मायावती और अखिलेश यादव गठबंधन में आ सकते हैं। सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर ने दावा किया है। वहीं यूपी विधानसभा में भाजपा को भारी चोट देने के लिए ये गठबंधन भी जरूरी है, ताकि सारे विपक्षी एक साथ आकर पुरजोर तरीके से एनडीए को रोक सकें। पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो –
---विज्ञापन---
साथ आएंगे अखिलेश-मायावती, सुलझ गए बुआ-भतीजे के रिश्ते? हो गया ऐलान
UP Assembly Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने दावा किया है कि सामाजिक न्याय के मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और मायावती एक बार फिर से एक मंच पर दिख सकते हैं। शनिवार को वाराणसी पहुंचे राम अचल राजभर ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक न्याय बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल सामाजिक न्याय का हनन कर रहा है। उसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक हो जाना चाहिए।
---विज्ञापन---
First published on: Aug 25, 2024 02:38 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें