Video: मोबाइल कंपनियां समय-समय पर अपने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव करती हैं। कई बार वह यूजर्स को राहत देने वाला ऑफर लेकर आती हैं, तो कई बार इन बदलावों से यूजर्स की जेब पर सीधा असर पड़ता है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में मोबाइल कंपनियां एक बार फिर से अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दे सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनियां रिजार्ज प्लान को महंगा करने की योजना बना रही हैं।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर तक कंपनियां अपने प्लान्स को 10 से 12 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव और एनालिस्ट्स ने कहा कि मई में एक्टिव यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी और 5 महीने तक नेट यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी के चलते टेलीकॉम कंपनियों की ‘भूख’ बढ़ गई है। यूजर्स की बढ़त देखते हुए कंपनियां फिर से टैरिफ में बढ़ोतरी करने वाली हैं। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: ईरान-इजराइल के बीच फिर होगा युद्ध! खामेनेई ने तैयार किया प्लान