Team India: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक पर है। जिसके कारण ही अगस्त महीने में कोई क्रिकेट नहीं है। आराम का सिलसिला 10 सितंबर को खत्म होगा, जब भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेलने उतरेगी। हालांकि सितंबर के बाद टीम इंडिया को आराम नहीं मिलने वाला है। उसके बाद से भारतीय टीम लगातार सीरीज खेलते हुए ही नजर आएगी। एशिया कप के बाद अगली 5 सीरीज के बारे में अब सब कुछ साफ हो चुका है।
टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल
भारतीय टीम 9 से 28 सितंबर के बीच होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी। जिसके बाद 2 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर में टीम इंडिया वेस्टइंडीज की टीम का सामना करेगी। जिसके बाद टीम इंडिया 19 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। जहां पर वनडे और टी20 की सीरीज खेली जानी है। जिसके बाद भारतीय टीम 14 नवंबर से लेकर 19 दिसंबर तक घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। जहां पर तीनों फॉर्मेट के मुकाबले होंगे। अन्य सीरीज के बारे में जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले 5 बड़ी खबर आई, पक्की है इन स्टार खिलाड़ियों की विदाई