IND vs AUS Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे है। पांचवें टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को लेकर चार बड़े अपडेट सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रोहित की जगह पर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। माना जा रहा है कि हिटमैन ने यह फैसला खुद लिया है।
Rohit Sharma, Jasprit Bumrah & Gautam Gambhir having chat and checking SCG pitch. pic.twitter.com/yL6ubyStBS
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 2, 2025
रोहित के ना होने पर शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। सिडनी टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। राहुल को ओपनिंग पोजीशन इस टूर पर खूब रास आई है। इसके साथ ही आकाशदीप के चोटिल होने के बाद पांचवें टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। टीम का बैटिंग ऑर्डर कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था।