T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं. इस बार 20 टीमें भाग लेंगी, जो पहले से ही तय हो चुकी हैं. विश्व कप भारत में होने वाला है तो इस लिहाज से टीम इंडिया मेगा इवेंट की बड़ी दावेदार है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 सीरीज खेली है और सभी को अपने नाम किया है. अब टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को 10 टी-20 मैच खेलने हैं. बता दें कि विश्व कप 2026 में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल का भी उपकप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई
इसके अलावा तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को भी टीम में लगभग मौका मिलना तय है. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और जितेश शर्मा को भी मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं, गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी भारतीय दल में मौका मिलना लगभय तय है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई









