Tamil Nadu Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों में तामिलनाडु में INDIA गठबंधन को बढ़त मिली है। वहीं तामिलनाडु में NDA का भी खाता खुल रहा है। Axis My India Exit Poll और ABP C-Voter के एग्जिट पोल के रुझानों में जहां तामिलनाडु की 39 सीटों में से INDIA गठबंधन को 33-37 मिल रही हैं। वहीं NDA को 2-4 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा 2 सीटें अन्य को जा सकती हैं। ABP C-Voter के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक तामिलनाडु में INDIA इंडिया गठबंधन को 46 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। वहीं NDA को 19 प्रतिशत का वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया है।
---विज्ञापन---