Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया है और सोशल मीडिया पर उसकी झलक भी दिखाई है। अब एक्ट्रेस के पोस्ट देखकर लोगों के मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या तापसी पन्नू बॉलीवुड और भारत छोड़कर विदेश में सेटल हो गई हैं? दरअसल, एक्ट्रेस के पोस्ट ही ऐसे हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, तापसी ने अपना ये बर्थडे इंडिया में नहीं, बल्कि डेनमार्क में सेलिब्रेट किया है। वो काफी समय से अपने हस्बैंड मैथियास बो के साथ डेनमार्क में ही रह रही हैं।
उन्होंने हाल ही में खुलासा भी किया था कि डेनमार्क में उन्होंने एक घर ले लिया है और पति के साथ डेनमार्क में ज्यादा समय बिताएंगी। अब उन्होंने अपने घर की और बर्थडे के जश्न की तस्वीरें भी शेयर की हैं। वो कभी डेनमार्क वाले घर में पौधा लगाती हुई नजर आ रही हैं, तो कभी केक की तस्वीर शेयर करते हुए कह रही हैं-‘घर वहीं है, जहां केक है।’ अब इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि तापसी पन्नू शायद डेनमार्क में ही शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में बताया था कि वो गर्मियां विदेश में ही बिताना चाहती हैं क्योंकि इस दौरान शूटिंग करना मुश्किल हो जाता है।