T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। कोई सलाह दे रहे हैं कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, तो कोई सलाह दे रहे हैं कि रोहित के साथ हमेशा की तरह यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग करना चाहिए, जबकि कोहली को दूसरे स्थान पर खेलना चाहिए। टीम इंडिया के लिए सबसे सटीक कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। भारतीय टीम को विश्व कप में पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इससे पहले भारत की नई ओपनिंग जोड़ी की सलाह मिली है।
Kohli & Jaiswal should open in the World Cup imo. Rohit & SKY should bat 3&4 depending on the start we get. Rohit plays spin really well so batting at 4 shouldn’t be a concern. #T20WorldCup #INDvPAK #INDvIRE pic.twitter.com/nMgwwaDNXb
---विज्ञापन---— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 29, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ना अच्छा खाना…ना ट्रेनिंग की सुविधा, USA में कैसे बीत रहे टीम इंडिया के दिन
रोहित को नहीं बुलाना चाहिए ओपनिंग
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के लिए अनोखा कॉम्बिनेशन बताया है। भारतीय टीम की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के लिए वैसे तो कई दिग्गजों ने सलाह दी है, लेकिन वसीम जाफर ने जो सलाह दी है, यह बेहद चौंकाने वाला है। जाफर ने रोहित शर्मा को ही ओपनिंग से हटा दिया और विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग बुलाने के लिए कहा है। इससे फैंस हैरान हो गए हैं। जाफर ने यह सलाह देते हुए इस बात पर भी जोर दिया है कि यह सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन हो सकता है। चलिए आपको जाफर का पूरा बयान बताते हैं, उन्होंने ओपनिंग जोड़ी पर क्या कहा है।
इस वीडियो में देखें जाफर ने क्या कहा…