T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम कितनी तैयार है। टीम इंडिया की इस विश्व कप में क्या कमजोरी है और क्या स्ट्रेंथ है। भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड की नंबर वन टीम है, लेकिन फिर टीम इंडिया को अन्य टीमों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था, जो कि भारत के नाम रहा था। इसके बाद 17 साल का समय बीत चुका है, लेकिन टीम इंडिया दोबारा विश्व कप नहीं जीत पाई है। ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इस बार टीम इंडिया विश्व कप के लिए कितनी तैयार है।
Warm up match will be played between Team India and Bangladesh today#INDvsBAN “शिवम दुबे” “T20 World Cup” #TeamIndia
---विज्ञापन---If you like this post just like it 💖 pic.twitter.com/eguMKcbVtS
— Mudassirkhan413 (@mudassirkhan413) June 1, 2024
---विज्ञापन---
भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का मेला
भारतीय टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की भी कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया के पास कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप 2007 में भी टीम इंडिया के हिस्सा थे और विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे। रोहित ने आज तक एक भी टी20 विश्व कप मिस नहीं किया है। सिर्फ रोहित ही नहीं, भारतीय टीम में विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के हिस्सा हैं। भारतीय टीम पिछले 11 वर्षों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट…