Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा शहर में खेला जाएगा. इससे पहले 6 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच खेला गया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 2 छक्के जड़े थे और इसी के साथ वह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 41 छक्के थे. वहीं अब सूर्या के नाम 43 छक्के हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह को मिलेगा आराम? गाबा में इन ग्यारह धुरंधरों के साथ उतर सकते हैं कप्तान सूर्यकुमार
वहीं, विराट कोहली के नाम 30 छक्के दर्ज हैं. केएल राहुल के नाम 28 छक्के हैं. इसके अलावा युवराज सिंह के नाम 26 छक्के दर्ज हैं. यानी सूर्या अब सेना देशों में छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 बन गए हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान ने किया ‘हॉकी की गोल्डन स्टिक’ का सम्मान, 100 साल की गौरव गाथा का बढ़ा तिरंगे के साथ मान









