सूर्य देव ने बीते दिनों 14 अप्रैल 2025 को सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर लिया है, जहां पर वह 15 मई 2025 को सुबह 12 बजकर 20 मिनट तक मौजूद रहेंगे। इस लंबी अवधि में कई राशियों के लोगों को करियर में ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है, जिसमें से एक कर्क राशि भी है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते दिनों सूर्य ने कर्क राशि के जातकों के 10वें भाव में गोचर किया है, जो उनके लिए शुभ साबित होगा। जहां कुछ लोगों को सरकारी कामों में सफलता मिलेगी तो कई बेरोजगार जातकों को नौकरी मिलने की संभावना है।
जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उनकी कोई बड़ी साझेदारी या डील पक्की हो सकती है। इसके अलावा परिवार में मांगलिक कार्य और पिता से सुख व सहयोग प्राप्त होगा। 15 मई 2025 से पहले कर्क राशि के जातकों की कुंडली में संपत्ति या कार खरीदने का भी योग है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि मनोकामना पूर्ति के लिए कर्क राशि के जातक 15 मई से पहले कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- वैशाख अमावस्या पर सूर्य जैसी चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, शुक्र के नक्षत्र में गोचर करेंगे ‘ग्रहों के राजा’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।