Supreme Court CJI DY Chandrachud : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सांसदों और विधायकों की डिजिटली निगरानी की एक याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वकील पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज सांसदों और विधायकों की डिजिटली निगरानी की याचिका को देखते ही भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह याचिका क्या है। किसी की डिजिटली निगरानी कैसे हो सकती है। प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है। जनता की याचिका पर सुनवाई का यह वक्त है, न कि झूठ अहंकार को संतुष्ट करने का समय है। हम किसी पर चिप नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर आपकी याचिका खारिज हुई तो हम आपको 5 लाख रुपये जुर्माना भरने के लिए कहेंगे। आइए वीडियो में देखते हैं कि क्या है पूरा मामला।