Indian Deported From America : अमेरिका जाने की चाह में कई लोग अवैध रूप से दाखिल हुए थे, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कड़े रुख के बाद वापस भेजा गया। पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले हरविंदर सिंह ने अपना डरावना अनुभव शेयर किया है, हरविंदर सिंह का कहना है कि एजेंट ने अमेरिका में वर्क वीजा दिलाने का वादा किया था। इसके बदले 42 लाख रुपये लिए गए थे। अचानक उन्हें बताया गया कि वीजा नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली से कतर और फिर ब्राजील पहुंचाया गया। हरविंदर सिंह ने कहा कि इसके बाद उनकी दुर्दशा शुरू हुई। हरविंदर सिंह ने बताया कि ब्राजील में मुझे बताया गया कि मुझे पेरू पहुंचाया गया और फिर टैक्सी से मुझे कोलंबिया और आगे पनामा की शुरुआत तक पहुंचाया गया। इस दौरान लगातार हमसे झूठ बोला जाता रहा। इसके बाद दो दिन तक जंगल में पैदल चलाया गया। इसके बाद एक छोटी नाव के जरिए समुद्र से होते हुए मैक्सिको की तरफ भेजा गया। इस दौरान के बार नाव भी पलट गई और एक की मौत भी हो गई। इसके अलावा पनामा में भी एक शख्स की मौत हुई।
वीडियो में देखिए कैसे लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई।