---विज्ञापन---

10 महीने तक भटका, कर्ज तले डूबा परिवार, US से निकाले गए भारतीयों की कहानी क्या?

Indian Deported From America : 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचे। ये सभी लोग डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित किए गए। इसके बाद लोगों की चौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 6, 2025 13:07
Share :

Indian Deported From America :  अमेरिका जाने की चाह में कई लोग अवैध रूप से दाखिल हुए थे, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कड़े रुख के बाद वापस भेजा गया। पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले हरविंदर सिंह ने अपना डरावना अनुभव शेयर किया है, हरविंदर सिंह का कहना है कि एजेंट ने अमेरिका में वर्क वीजा दिलाने का वादा किया था।  इसके बदले 42 लाख रुपये लिए गए थे। अचानक उन्हें बताया गया कि वीजा नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली से कतर और फिर ब्राजील पहुंचाया गया। हरविंदर सिंह ने कहा कि इसके बाद उनकी दुर्दशा शुरू हुई।  हरविंदर सिंह ने बताया कि ब्राजील में मुझे बताया गया कि मुझे पेरू पहुंचाया गया और फिर टैक्सी से मुझे कोलंबिया और आगे पनामा की शुरुआत तक पहुंचाया गया। इस दौरान लगातार हमसे झूठ बोला जाता रहा। इसके बाद दो दिन तक जंगल में पैदल चलाया गया। इसके बाद एक छोटी नाव के जरिए समुद्र से होते हुए मैक्सिको की तरफ भेजा गया। इस दौरान के बार नाव भी पलट गई और एक की मौत भी हो गई। इसके अलावा पनामा में भी एक शख्स की मौत हुई।

वीडियो में देखिए कैसे लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 06, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें