PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने एक समय 98 पर 8 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कगिसो रबाडा (नाबाद 31) और मार्को जेनसन (नाबाद 16) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी थी। इस मैच में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा निराश किया है।
इस लिस्ट में पहला नाम खुर्रम शहजाद का है। चौथी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 47 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट लिया। नसीम शाह भी चौथी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ एक ही रन बना सके। उनके अलावा कामरान गुलाम भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, चौथी पारी में रिजवान और सलमान आगा भी फ्लॉप रहे। अधिक जानकारी के लिए देखें