समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान ने बरेली और संभल में हुए बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी व्यक्त की है. सपा सांसद ने कहा कि बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट ने रोक लगा दी है, फिर भी इस तरह का एक्शन हो रहा है, ये गलत है. उन्होंने कहा कि सजा देने का काम न्यायालय का है. अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे न्यायालय से सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 2 अक्टूबर को अधिकारियों ने दशहरे के दिन रायबुज़ुर्ग गांव में सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. एक मैरिज हॉल को गिरा दिया गया और एक मस्जिद को हटाने का आदेश दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान वहां बड़ी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. प्रशासन का कहना है कि ध्वस्त किया गया मैरिज हॉल और विवादित जमीन के एक अन्य हिस्से पर बनी मस्जिद, दोनों अवैध रूप से बनाए गए थे.