मलयालम इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शांति कृष्णा दो बार मैरिज फेल होने का दर्द झेल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल्स से मलयालम इंडस्ट्री में खूब नाम और पैसा कमाया, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें हमेशा मायूसी ही हाथ लगी। एक्ट्रेस शांति कृष्णा पर्सनल लाइफ में अप्स एंड डाउन से ही घिरी रहीं। अब 61 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए बयान में पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई खुलासे किए हैं।
एक्ट्रेस ने रिवील किया कि पहली शादी उन्होंने अपनी जिद से 19 साल की उम्र में की थी, लेकिन वो इस शादी में अपने आपको ही खो बैठी थीं। वो कठपुतली बन गई थीं और सिर्फ ऑर्डर फॉलो करती थीं। एक्ट्रेस ने दूसरी शादी पर बात करते हुए रिवील किया कि उनकी कोई पर्सनल इनकम नहीं थी, ऐसे में वो पूरी तरह से पति पर ही निर्भर थीं। वो अपनी पहचान खो चुकी थीं। शादी चलाने की चाह के बावजूद आखिर में वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाईं। अब एक्ट्रेस ने कहा है कि जब उनके पास काम नहीं होता, तो अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभी वो सोचती हैं कि क्या ये उनकी गलती थी?